15 दिन में सौंपे विवादित भूमि की सर्वे रिपोर्ट

लक्ष्मणझूला मेें ट्रचिंग ग्राउंड की विवादित भूमि का डीएफओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें यहां दो मुनारे 13, 14 नंबर नहीं मिले। प्राप्त नक्शे के आधार पर डीएफओ ने यहां राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त सर्वे करने करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 15 दिनों के भीतर सर्वे रिपोर्ट सौंपने को कहा है।


 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लक्ष्मणझूला स्थित ट्रचिंग ग्राउंड की भूमि को लेकर राजस्व और वन विभाग के मध्य विवाद चल रहा है। राजाजी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत यहां सीमांकन करने के दौरान वन विभाग को मुनारे न मिलने से यह समस्या पैदा हो गई थी। इस दौरान यहां बने ट्रचिंग ग्राउंड की भूमि पर वन विभाग ने अपना कब्जा बताया। शिकायत मिलने पर मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुनारों के निरीक्षण का निर्देश दिया था।
मंगलवार को इसी क्रम में टाईगर रिजर्व क्षेत्र का चार्ज संभाल रहे डीएफओ राजीव धीमान लक्ष्मणझूला ट्रचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इसमें 12 और 15 नंबर के मुनारे नक्शे के अनुसार जगह पर पाए गए। मगर बीच के दो मुनारे 13 और 14 नंबर अपनी स्थिति पर नहीं मिले। इस पर डीएफओ ने मौके पर उपस्थित वन और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों को यहां पर नक्शे के अनुसार संयुक्त सर्वे करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट के बाद ही यहां की वास्तविक स्थिति पता लग सकेगी। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक कपिल पाल, चीफ फॉरेस्ट वीके गांगटे, वार्डन चीला एलपी टम्टा, नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, गौहरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह, ऋषिकेश रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी, सर्वेयर देहरादून वन प्रभाग विजेंद्र पांडे, जेई मनमोहन सेमवाल आदि उपस्थित थे।